मुंबई। राजस्थान के कोशीवाड़ा निवासी जैन समाज के लोगों की सामाजिक संस्था कोशीवाड़ा जैन मित्र मंडल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन रविवार, 28 अप्रैल 2024 को विरार स्थित मांडवी रिसोर्ट में अध्यक्ष गणपत जी डागलिया, मंत्री शंकरलाल राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष ललित कुमार डागलिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जो ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। इस सम्मेलन की खूब प्रशंसा हो रही है तथा तमाम लोग इसके लिए अध्यक्ष श्री गणपतलाल जी डागलिया को बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इस अवसर पर समाज के सैकड़ों परिवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासी जैन समाज (कोशीवाडा मुंबई) स्नेह सम्मेलन में पधारकर सम्मेलन को सफल बनाया।
मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत कोशीवाड़ा निवासी रविवार 28 अप्रैल को प्रातः 9 बजे विरार स्थित मांडवी रिसोर्ट पहुंच गये। वहां वेलकम ड्रिंक, ब्रेकफास्ट एवं लंच के बाद सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसके तहत सदस्यों का परिचय, संस्कृतिक कार्यक्रम तथा सुन्दर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
कोशीवाडा महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी तथा कुर्ला एवं नालासोपारा की महिलाओं द्वारा स्वागत गीतिका प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर गांव के विकास एवं अगले स्नेह सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गयी एवं तपस्वीयों, वरिष्ठ नागरिकों एवं 75% से अधिक अंक लाने वाले 10वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
तेरापंथ समाज के वरिष्ठ श्रावक श्री किशनलाल जी डागलिया, श्री गमेरमलजी डागलिया, श्री जसराज जी राठौड़, श्री सुरेश जी राठौड़, तेरापंथ समाज के महामंत्री श्री दीपक गेमरमलजी डागलिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी से गांव के विकास में योगदान देने की अपील की।
श्री कोशीवाडा जैन मित्र मंडल स्नेह सम्मेलन के अर्थ सहयोगी भामाशाह किशनलाल मोहनलालजी डागलिया, गणपतलाल मोहनलालजी डागलिया, सुरेशकुमार मोहनलालजी डागलिया, लक्ष्मीलाल मोहनलालजी डागलिया, ललितकुमार रोशनलालजी डागलिया, दीपककुमार भेरुलालजी राठौड़, निलेशकुमार सुरेशकुमारजी राठौर, फेंकाबाई भोलीरामजी डागलिया, किशन लाल सोहनलालजी राठौड़, गोपीलाल कजोडी मलजी राठोड़, कुंदनमलजी छोगालालजी राठौड़, सुखलालजी चुत्रीलालजी राठौड़, धापुदेवी गेहरीलालजी राठौड़ थे।
आगामी सम्मेलन के आयोजक श्रीमती संतोषी बाई स्व. शान्तीलाल जी राठौड़ की तरफ से 2024 दिसंबर में किया जाएगा। परिवार ने इसके लिए अपनी सहमति प्रदान की।
तत्पश्चात 4 से 4.30 बजे तक हाई टी और 5 से 6 बजे शाम के भोजन के बाद अध्यक्ष गणपत जी डागलिया, मंत्री शंकरलाल राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष ललित कुमार डागलिया ने सभी को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मुनि सुब्रत स्वामी जैन मंदिर कमेटी के कई पदाधिकारियों सहित कोशीवाड़ा के सभी सदस्यों सहित श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा कोशीवाडा अध्यक्ष मांगीलाल जी राठौड़ कोषाध्यक्ष रमेश राठौड़ मंत्री गोपाल डागलिया, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल कोशीवाडा अध्यक्ष किरण डागलिया कोषाध्यक्ष नेहा राठौड़ मंत्री केशर छाजेड़ आदि की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष गणपत डागलिया, मंत्री शंकर राठौड़ निराला, कोषाध्यक्ष ललित डागलिया के अलावा सहयोगी कार्यकर्ता गोपाल जी डागलिया, कालु भाई राठौड़, ताराचंद डागलिया, रवी राठौड़ व अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई जबकि सम्मेलन का सुंदर संचालन ताराचंद डागलिया व मीठालाल राठौड़ ने किया।