महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की पालना में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर "काम मांगों विशेष अभियान" के तहत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत रोजगार की मांग, जॉब कार्डों का सत्यापन एवं नवीन जॉब कार्ड जारी करने बाबत् ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस के रुप में अभियान, पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत अमरसागर, बांकलसर, बासनपीर जूनी, भू, हमीरा, अजासर, खीया, नाचना में दिनांक ०८.०१.२०१९ को चलाया जावेगा। ग्रामीणों को उक्त अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाता है।