GMCH STORIES

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया

( Read 7773 Times)

07 Sep 24
Share |
Print This Page

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया। उन्होंने समारोह में कुल 50 शिक्षकों  को सम्मानित किया जिसमें  गंगानगर के बलजिंदर सिंह ब्रार और बीकानेर के हुकुमचंद चौधरी भी शामिल थे।

इन शिक्षकों का चयन शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने और सामाजिक कार्यों के लिए विशेष नवाचार करने के लिए किया गया। राजस्थान के सरकारी स्कूलों के इन दो शिक्षकों को सिल्वर मेडल और सर्टिफिकेट के साथ 50 हजार रुपए की राशि भी दी गई। ब्रार गंगानगर जिले के  पदमपुर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाने वाले बलजिंदर सिंह को यह अवार्ड शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए दिया गया है. इसी तरह बीकानेर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीएसएफ में शिक्षा देने वाले हुकुमचंद चौधरी को बालिका शिक्षा में जागरूकता लाने, नामांकन वृद्धि, आईसीटी का इस्तेमाल करते हुए तकनीकी शिक्षा का समावेश करने और पौधारोपण जैसे कार्य करने के चलते सम्मानित किया गया है।

राजस्थान के इन दो शिक्षकों के अलावा, राष्ट्रपति मुर्मू ने हरियाणा उत्तराखंड और हिमाचल गोवा छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर अरुणाचल प्रदेश मणिपुर,मेघालय असम नागालैंड त्रिपुरा मिजोरम  सिक्किम से एक एक,गुजरात पंजाब और मध्य प्रदेश ओडिशा आंध्र प्रदेश,उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु,पश्चिम बंगाल  केरल महाराष्ट्र और तेलंगाना  से दो दो शिक्षकों को पुरस्कृत किया है। इसके अलावा दो शिक्षक सीबीएसई स्कूल से, दो शिक्षक केंद्रीय विद्यालय संगठन से, एक जवाहर नवोदय विद्यालय और एक काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से सम्मानित हुए हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like