कॉलेज ऑफ कम्युनिटी एंड एप्लाइड साइंसेज (सीसीएएस) के सीसीएएस मानक क्लब ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गत शनिवार को एक सफल "मानक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता" आयोजित की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 50 छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. धृति सोलंकी ने इस अवसर पर प्रतिभागियों और आयोजक टीम दोनों के प्रयासों की सराहना की। अपने संबोधन में, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मानकों के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने की पहल की प्रशंसा की। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी छात्र छात्राओं में से कपिल एवम ऋषिका भारद्वाज ने प्रथम स्थान, दिव्या कुंवर एवम भूमिका राणावत ने द्वितीय स्थान, अखिलेश मीना ने तृतीय एवं अवीशा सक्सेना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता बीआईएस मेंटर डॉ. सुमन सिंह के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी जिसमें डॉ. रेखा व्यास और डॉ. हेमू राठौड़ भी मौजूद रहे। डॉ. अंजली जुयाल और सुश्री बिपाशा भौमिक ने कार्यक्रम का संचालन किया एवम धन्यवाद ज्ञापन किया।