GMCH STORIES

स्वर्गीय महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि: एक विरासत जो अमर है

( Read 2770 Times)

15 Nov 24
Share |
Print This Page

18 जनवरी 2021 को सायं 4:30 बजे, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह जी ने समोर बाग पैलेस में स्वर्गीय महाराणा महेंद्र सिंह जी मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की। यह बैठक अकादमिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक विशेष अवसर थी, जिसमें आजादी के समय भारत के एकीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में महाराणा भूपाल सिंह जी के ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई।  

इस चर्चा में मेवाड़ की समृद्ध धरोहर, जल प्रबंधन के पारंपरिक उपायों और पर्यावरण प्रदूषण से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर महाराज कुमार विश्वराज सिंह जी मेवाड़, भंवरराज देवज्यादित्य सिंह जी मेवाड़, श्री प्रताप सिंह झाला तलावदा, और श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने मेवाड़ राजघराने की शिक्षा, स्थिरता और समाजसेवा में अद्वितीय योगदान को रेखांकित किया।  

बैठक के दौरान 22 फरवरी 2021 को महाराणा भूपाल साइंस कॉलेज में आयोजित होने वाले *भूपाल जयंती समारोह* पर भी सार्थक चर्चा हुई। यह आयोजन महाराणा भूपाल सिंह जी के योगदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित था।  

स्वर्गीय महाराणा महेंद्र सिंह जी मेवाड़ के निधन से मेवाड़ और समस्त समाज को गहरा आघात पहुंचा है। उनकी सौम्य छवि, मेवाड़ की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का संकल्प और समाज के विकास में उनका योगदान सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेगा। उनका जीवन सेवा और सत्यनिष्ठा का प्रतीक था, जो अनगिनत लोगों को प्रेरणा देता रहेगा।  

महाराणा महेंद्र सिंह जी की स्मृतियों को नमन करते हुए, हम उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। उनकी अनुपस्थिति हमारे लिए अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी।  

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like