महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञानं महाविद्यालय में २२ मार्च २०२५ से २८ मार्च २०२५ तक राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसका आरम्भ २२ मार्च २५ को उद्घाटन कार्यक्रम में डीन सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञानं महाविद्यालय डॉ धृति सोलंकी तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण अधिकारी माननीय डॉ मनोज कुमार मेहला ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ऍम के मेहला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को साम्बो धित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करना और समाज के प्रति जागरूकता पैदा करना है. जिसके लिए उन्हें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए तथा पूर्ण इच्छा से सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम में भागीदारी करनी चाहिय। कॉलेज कि डीन डॉ धृति सोलंकी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य "नॉट मी बट यू", लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। उन्होंर कहा कि यह सात दिवसीय शिविर युवाओं को विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है, जिससे उनमे सामाजिक सेवा का भाव विकसित होता है। कॉलेज कि राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम अफसर डॉ मोनिका राय ने शिविर में किया जाने वाले विभिन कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही शिविर में ७० स्वयं सेवको ने भागीदारी कर सात दिनों तक विभिन समाज सेवा के कार्यक्रम कॉलेज कैंपस में स्वच्छता अभियान, गोद लिये गाव हीनता में नशा मुक्ति पर रैली, गांव में लोगो को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक कि प्रस्तुति भी द। इसके साथ स्वयं सेवको कि विभिन विषयो पर जानकारी ले लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान का आयोजन भी इन सात दिनों में किया गया जो कि योग, ध्यान, जल सरक्षण, जीवन कौशल, फर्स्ट ऐड व सीपीआर पर थे। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने भी महाविद्यालय के स्वयं सेवको को अपने उध्बोधन में कहा कि युवा इस देश के मुख्य आधार है तथा विकसित भारत के निर्माण में उनकी महत्त्व पूर्ण भूमिका है। इस विशेष शिविर का समापन २८/३/२५ को हुआ जिसमे स्वयं सेवको को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने पर सर्टिफिकेट कॉलेज कि डीन डॉ धृति सोलंकी ने वितरित किये।