महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अनुसंधान निदेशालय द्वारा संचालित अखिल भारतीय समन्वित सिंचाई जल प्रबंधन अनुसंधान परियोजना के अर्न्तगत कृषि अनुसंधान उप केन्द्र, वल्लभनगर पर कृषि में जल उत्पादकता बढाने के लिए दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण का शुभारम्भ केन्द्र के प्रभारी अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी प्रोफेसर के.के. यादव ने किया । प्रोफेसर यादव ने फव्वारा पद्वति से सिंचाई विषय पर किसानों को सिंचाई जल की बचत करते हुए फसलों की पैदावर बढाने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कृषि महाविद्यालय उदयपुर के उद्यानिकी प्रोफेसर श्रीधर सिंह लखावत ने फलदार पौधांे में ड्रिप पद्वति से सिंचाई विषय पर किसानों को जानकारी दी एवं गर्मी के मौसम में फलदार पौधो में सिंचाई जल की आवश्यकता एवं उनके रखरखाव पर प्रकाश डाला। प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय उदयपुर के तकनिकी सहायक श्रीमति दामिनी आर्य ने सिचाई जल की प्रयोगशाला जांच करवाने पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र के फार्म मेनेजर श्री धनपाल कोठारी, मनीश उज्जवल, सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी श्री नाथुलाल कुम्हार ने भी सिंचाई जल प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त किये।