उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने 11 फरवरी 2025 को कुलपति कार्यालय मे प्रातः 11.30 बजे जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। कुलपति सचिवालय में प्रवेश करने से पूर्व उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री जय नारायण व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके नाम पर विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है। डॉ. कर्नाटक का कार्यालय में कुल सचिव, वित्त नियंत्रक, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों, गैर-शिक्षण और सहायक कर्मचारियों, विश्वविद्यालय के पेंशनभोगी संघ एवं छात्र संघ के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ व पुष्प मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण हेतु विश्वविद्यालय आगमन पर डॉ. कर्नाटक का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी और छात्र एकत्रित हुए। बाद में कुलपति डॉ. कर्नाटक ने जयनारायण व्यास की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर आशीर्वाद प्राप्त किया व सभी डीन, डायरेक्टर, प्राध्यापकों, पेंशनर्स व विद्यार्थी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर विश्वविद्यालयों की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सम्बोधित किया। इसके साथ ही जयनारायण व्यास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विश्वविधालय की निरंतर प्रगति के लिए मनोकामना की। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने सोमवार 10 फरवरी को आदेश जारी कर डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को जे एन वी यू, जोधपुर का कुलपति नियुक्त किया था।