उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर का 18 वां भव्य दीक्षांत समारोह 21 दिसम्बर शनिवार सुबह 10.45 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के माननीय राज्यपाल व कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे करेंगे। दीक्षांत उद्बोधन प्रख्यात वैज्ञानिक व असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट के पूर्व कुलपति डाॅ. अमरनाथ मुखोपाध्याय प्रदान करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक ने शुक्रवार को कुलपति सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल माननीय श्री हरिभाऊ बागडे कुल शुभांक 1181 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान करेंगे। इनमें 790 छात्र व 391 छात्राएं हैं। इसके अलावा अकादमिक वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण 938 स्नातक, 181 निष्णात (पीजी) व 62 विद्या वाचस्पति (पीएचडी) अभ्यर्थियों को दीक्षा प्रदान की जाएगीे। साथ ही विद्या वाचस्पति अभ्यर्थियों तथा विभिन्न संकायों के प्रतिभावान योग्य 42 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे। पदक विजेताओं में 57 प्रतिशत भागीदारी के साथ 24 छात्राएं व 18 छात्र हंै।
डाॅ. कर्नाटक ने बताया कि शनिवार सुबह माननीय राज्यपाल विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानन्द सभागार, डेयरी व खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सामने पहुँचेगे जहाँ एन.सी.सी. कैडेट उन्हें गाॅर्ड आॅफ आॅनर देंगे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत उपरांत माननीय राज्यपाल महोदय एकेडेमिक प्रोसेशन के संग सभागार में पहंुचेंगे जहां दीक्षान्त समारोह का आगाज राष्ट्रगान के साथ होगा। कुलाधिपति के शुभारंभ उद्घोष के उपरांत कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक विश्वविद्यालय का एक वर्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। दीक्षांत समारोह में एक विशिष्ठ आयोजन के अंतर्गत विश्वविद्यालय की विगत दो वर्षों में अर्जित उपलब्धियों तथा नेतृत्व द्वारा दिए गए प्रेरक व दूरदर्शी व्याख्यानों पर आधारित दो प्रकाशनों का भी माननीय राज्यपाल विमोचन करेंगे। तद्उपरांत दीक्षांत उद्बोधन डाॅ. अमरनाथ मुखोपाध्याय पूर्व कुलपति असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट देगें व माननीय राज्यपाल अपना अध्यक्षीय उद्बोधन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का विधिवत समापन माननीय राज्यपाल की घोषणा से होगा।
दीक्षांत समारोह की तैयारियों को श्री सुधांशु सिंह, कुलसचिव, डाॅ. लोकेश गुप्ता, समारोह समन्वयक व डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता तथा डाॅ. राम हरी मीणा, परीक्षा नियंत्रक के निर्देशन में अंतिम रूप दिया गया।
दीक्षांत समारोह में पहली बार कुछ खास नवाचार
चांसलर मैडल पहली बार नयनाभिराम एवं विलक्षण फ्रेम में सजाकर दिया जाएगा।
इस बार हर विधार्थी को डिग्री भी चित्ताकर्षक फ्लैप में रखकर दी जाएगी।
डिग्र्री में बाकायदा बारकोड होगा जिसे स्केन कर विधार्थी के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकेगी।
डिग्री पर विश्वविद्यालय का विशेष कोड भी अंकित है ताकि डिग्री के असली-नकली की पहचान की जा सके।
स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों की डिग्रियों पर स्वर्णक्षरों को एम्बोज कर उकेरा गया है जो काफी खूब सूरत है।
समारोह में एकरूपता व सादगी के मद्धेनजर इस बार सभी विद्यार्थियों-शिक्षक सफेद/क्रीम रंग के गणवेश (ड्रेस कोड) पहन कर आएंगे।
समारोह में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी तय अलग-अलग रंग का बैज व उपरणा धारण करके आएंगे।
दीक्षांत समारोह का आरंभ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ होगा।