उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने रविवार सुबह उदयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागड़े से शिष्टाचार मुलाकात की। कुलपति ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर एमपीयूएटी में जारी शोध, कृषि विस्तार एवं स्मार्ट विलेज में किये गये कार्यों के अलावा पेटेंट अनुसंधानों आदि की जानकारी दी। साथ ही उन्हे आगमी 21 दिसम्बर, 2024 को एमपीयूएटी में होनेे वाले 18 वें दीक्षांत समारोह में अध्यक्षता के लिए आंमंित्रत किया और आग्रह किया कि अपने उद्बोधन द्वारा विधार्थीयो, शिक्षको एवं कर्मचारीयो को आशिर्वचन प्रदान कर अनुग्रहीत करे। इस समय राज्यपाल अपने उदयपुर एवं राजसमन्द जिले के दौरे पर है, आज राज्यपाल राजसमन्द के ग्राम पंचायत पिपलांत्री में कृषि में हो रहे नवाचारो एवं कार्यों का अवलोकन कर किसानों को संबोधित करेगे।