GMCH STORIES

सी टी ए ई के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग मे रोबोटिक्स क्लब द्वारा एक दिवसीय रोबो –फुरी रोबो रेस का आयोजन

( Read 5335 Times)

14 Nov 24
Share |
Print This Page

सी टी ए ई के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग मे रोबोटिक्स क्लब द्वारा एक दिवसीय रोबो –फुरी रोबो रेस का आयोजन

एम पी यू ए टी के संघटक सी टी ए ई के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग मे रोबोटिक्स क्लब द्वारा एक दिवसीय रोबो –फुरी रोबो रेस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे नीमो लेब्स के फाउंडर डायरेक्टर श्री मोहित महेश्वरी एवं श्री नितिन पुरोहित ने स्टेम एजुकेशन एंड करियर डेवलपमेंट पर अपना   व्याख्यान  दिया और छात्रों के रोबोटिक्स क्लब द्वारा किये गए नवाचारो और एक्टिविटीज की सराहना की. उन्होने बताया की आज के समय मे कॉलेज से अर्जित शिक्षा को  तब तक सफल शिक्षा नहीं कहा जा सकता जब तक इसे इंडस्ट्री प्लेटफार्म पर सफलता पूर्वक अप्लाई  नहीं कर लिया जाता. उन्होने सभी छात्रों को आउट ऑफ़ बॉक्स सोच के साथ स्टार्ट अप्स की तरफ आकर्षित करने का मंत्र दिया. इससे पहले विभागाध्यक्ष डॉ नवनीत अग्रवाल ने विभाग के अंतर्गत की जा रही विभिन्न गतिविधियों  और छात्रों द्वारा अर्जित विभिन्न आयामों के बारे मे बताया . डॉ. अग्रवाल ने बताया कि, महाविद्यालय ,अपनी स्थापना का डायमंड जुबिली वर्ष मना रहा है और हर वर्ष की भाति , इस वर्ष भी ए आई सी टी ई , नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हेकाथोन मे कॉलेज से दो टीमो का चयन हुआ है उसमे एक टीम इलेक्ट्रॉनिक्स से और दूसरी कंप्यूटर साइंस से है.  

मध्यांतर  के पश्चात छात्रों द्वारा  विकसित माइक्रो कंट्रोलर से बनाये गये मिनी रोबोट्स की रोबो रेस इवेंट का आयोजन हुआ . रोबोटिक्स क्लब के कोर टीम कोऑर्डिनेटर  तनिष्क परिवाला और उनके सहयोगी सदस्यों ने बताया की इवेंट मे कुल 17 टीमो  ने इसमे भाग लिया और जूरी मेम्बेर्स ने टॉप तीन टीमो को पुरस्कृत किया . विजेता टीम्स को ट्राफी और प्रसंशा पत्र दिये गये .

महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. अनुपम भटनागर ने सभी विजेता टीम्स को बधाई दी और भविष्य मे निरंतर प्रगति करने की शुभकामनाएं दी.

मंच का सञ्चालन मोक्षदा उपाध्याय और वर्तिका दाधीच ने किया. कार्यक्रम के अंत मे वोट ऑफ़ थैंक्स डॉ. नितिन कोठारी ने दिया . 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like