GMCH STORIES

कंदीय फसलों की उन्नत खेती पर विशेष प्रशिक्षण

( Read 1018 Times)

10 Mar 25
Share |
Print This Page

कंदीय फसलों की उन्नत खेती पर विशेष प्रशिक्षण

(mohsina bano)

आज, 08 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत भवन धार में अखिल भारतीय समन्वित कंद फसल अनुसंधान परियोजना के तहत जनजाति उपयोजना (TSP) के किसानों के लिए कंदीय फसलों की उन्नत खेती पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

परियोजना प्रभारी डॉ. विरेंद्र सिंह ने रतालु, अरबी, सुरण एवं शकरकंद जैसी कंदीय फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक, बीजोपचार, भूमि सुधार, बुवाई के सही समय, खाद व उर्वरकों के प्रयोग, बुवाई की विधियां और भंडारण तकनीकों की जानकारी दी।

डॉ. रामनारायण कुम्हार ने श्यामवर्ण झुलसा रोग, कॉलर रोट जैसी बीमारियों के लक्षण व रोकथाम के उपाय समझाए, जबकि डॉ. महेंद्र गोरा ने कंदीय फसलों में लगने वाले कीटों और उनके प्रभावी प्रबंधन पर जानकारी साझा की।

धार के कृषि पर्यवेक्षक नवीन माली ने जनजाति किसानों को उन्नत बीजों के उपयोग से पैदावार बढ़ाने, बीज व अनाज के भंडारण और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायत समिति सदस्य वक्तारामपूर्व सरपंच द्वारा जनजाति किसानों को नेपसेक स्प्रे मशीनों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का समापन स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like