भू-विज्ञान विभाग, मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में आज दिनांक 7 मार्च 2025 को जियोयूथ 2025 के द्वितीय दिन तकनीकी सत्र, पोस्टर प्रस्तुतिकरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ।विभागाध्यक्ष डॉ रितेश पुरोहित ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यो से आए हुए भू विज्ञानिक प्रतिभागियो ने विवृतनिकी, संरचनात्मक भू-विज्ञान, जीवाश्म विज्ञान, आर्थिक भू-विज्ञान, भूजल विज्ञान, सुदूर संवेदन विज्ञान एवं खनिज-खनन भूविज्ञान विषयों पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। सियाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा से प्रो के सी तिवारी, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से प्रो एस आर जाखड़ और संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा से प्रो कमल कांत शर्मा ने प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन किया।
आयोजन सचिव डॉ हरीश कपास्या ने बताया कि देश भर से महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उड़ीसा एवं उत्तरप्रदेश राज्यो से 70 प्रतिभागियो ने भाग लिया और अपना शोध प्रस्तुतीकरण दिया।