GMCH STORIES

मकर संक्रांति पर शिक्षा संकाय में खेल आयोजन

( Read 1081 Times)

14 Jan 25
Share |
Print This Page

मकर संक्रांति पर शिक्षा संकाय में खेल आयोजन

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रो. प्रतिभा पांडे, इतिहास विभाग अध्यक्ष और शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. अल्पना सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। डॉ. अल्पना सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

खेल प्रतियोगिताओं में एकीकृत पाठ्यक्रम के प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष और B.Ed. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। प्रो. पांडे ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन वर्तमान समय में आवश्यक हैं, क्योंकि ये सहयोग और सामंजस्य को बढ़ावा देते हैं।

डॉ. अल्पना सिंह ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि खेल हमारे आत्मविश्वास और सामर्थ्य को बढ़ाते हैं। विभिन्न खेल जैसे बोट रेस, अंटी चम्मच रेस, बैलून रेस, खो-खो, डच बॉल, तीन टांग दौड़, सुई-धागा दौड़ और बुक बैलेंस रेस का आयोजन किया गया।

इन खेलों के प्रभारी संकाय सदस्यों में डॉ. मोनिका जारोली, डॉ. किरण राणावत, डॉ. निशा सिंघवी, डॉ. मुनमुन शर्मा, डॉ. मीना पूर्बिया, डॉ. अंजु व्यास, डॉ. कुमुद पुरोहित, डॉ. तमन्ना सोनी, डॉ. स्वाति लोढ़ा, डॉ. सपना मावतवाल, डॉ. दीप मीना, डॉ. अनूपा शर्मा, डॉ. चंचल नागदा, डॉ. टीना ओझा, डॉ. कीर्ति जैन आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में डॉक्टर हिमांशु भट्ट, मदन डांगी, लवीना अकावत, अरुणा पालीवाल, कैलाश गमेती, अनीता और हेमलता भी उपस्थित रहे। सभी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन हर्षिता तलरेजा और नेहल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निशा शर्मा ने दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like