उदयपुर। उदयपुर में पहली बार दो दिवसीय युवा महोत्सव "आरोहण" 24-25 दिसंबर को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होगा। यह आयोजन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दिया) राजस्थान, यूनिसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद सभागार में होगा। इस महोत्सव का उद्देश्य राष्ट्र की युवा शक्ति को समग्र उन्नति की ओर प्रेरित करना है। कार्यक्रम में 8,000 से अधिक युवाओं की भागीदारी रहेगी।
दिया की प्रेरणा और उद्देश्य
दिया राजस्थान कार्यसमिति प्रांतीय संयोजक लोकेश शर्मा ने बताया कि दिया की स्थापना अध्यात्म और विज्ञान के समन्वय के रूप में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने की थी। इसका उद्देश्य शिक्षित, स्वस्थ, स्वावलंबी, शालीन और संवेदनशील युवा के माध्यम से श्रेष्ठ, सशक्त और स्वावलंबी राष्ट्र का निर्माण करना है।
चार महीने की तैयारी
आरोहण महोत्सव के संयोजक प्रणय त्रिपाठी ने बताया कि दिया के स्वयंसेवकों ने बीते चार महीने से उदयपुर और आस-पास के जिलों के महाविद्यालयों में गतिविधियों का आयोजन कर युवाओं को महोत्सव में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवाओं में जागरूकता फैलाई गई और ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई।
24 दिसंबर: प्रतियोगिताएं और उद्घाटन
पहले दिन 24 दिसंबर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता सहित वाद-विवाद, आशुभाषण, पोस्टर मेकिंग जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। महोत्सव का शुभारंभ शाम 5 बजे होगा, जिसमें अतिथि सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, पेसिफिक विश्वविद्यालय अध्यक्ष बी.पी. शर्मा और कुलपति सुनीता मिश्रा भारत माता पूजन करेंगे। हल्दीघाटी युद्ध पर आधारित नृत्य नाटिका, संगीतमय योग और स्मारिका विमोचन उद्घाटन समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे।
25 दिसंबर: युवाओं पर चर्चा और सत्र
दूसरे दिन युवाओं के स्वास्थ्य, संबंध, करियर और मूल्यों से जुड़ी चुनौतियों पर परिचर्चा सत्र और रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। संतुलित जीवन पद्धति के लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञ समाधान प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, गतिविधि जोन, संगीत, कला, योग, पुस्तक प्रदर्शनी, और व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
समापन सत्र और मुख्य आकर्षण
समापन सत्र 25 दिसंबर शाम 5 बजे होगा, जिसमें डॉ. चिन्मय पंड्या, प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और अन्य विशिष्ट अतिथि युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। समारोह में प्रज्ञा गीत, युवा सशक्तिकरण पर नाटिका, दिया डायरी का विमोचन और भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में दिया राजस्थान की उदयपुर इकाई, प्रांतीय सलाहकार समिति और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में विभिन्न जिलों और देशभर से आए स्वयंसेवकों का सहयोग रहेगा। सभी प्रतिभागियों को स्मारिका प्रदान की जाएगी।