GMCH STORIES

युवाओं को मार्गदर्शन देने हेतु आयोजित विशेषज्ञ संवाद

( Read 319 Times)

26 Dec 24
Share |
Print This Page

युवाओं को मार्गदर्शन देने हेतु आयोजित विशेषज्ञ संवाद

युवाओं की मुख्य चुनौतियों के समाधान हेतु विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा संवाद किया गया, जिसमें सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग, पारिवारिक और सामाजिक संबंधों पर इसके प्रभाव, और वास्तविक दुनिया में संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई। डॉ. शैलेन्द्र पंड्या, डॉ. निधि भारद्वाज, विक्रमसिंह राघव, और डॉ. पंकज त्रिवेदी ने युवाओं को समय बचाने और आभासी दुनिया के बजाय वास्तविक दुनिया में जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं, जैसे मानसिक संतुलन और पौष्टिक आहार पर डॉ. आलोक व्यास, आयरन मेन ऋषभ जैन, दिवलीन कौर, धवल फडक़े, डॉ. नूपुर और हेमंत चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त किए और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

सत्रों का संचालन डॉ. वरुण माणिक, इंद्र भूषण गोखले, डॉ. अजय भारद्वाज, हिम्मत सिंह, और संदीप त्रिपाठी ने किया। युवा प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास पर चर्चा करते हुए, एडीएम दीपेंद्र सिंह, सीपीओ पुनीत शर्मा, मनीष जैन, लाइफ कोच सिद्धार्थ, वरुण शर्मा और गजेंद्र पुरोहित ने युवाओं को अपनी क्षमताओं को सही दिशा में प्रयुक्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन में यूनिसेफ, पुकार, पैसिफिक मेडिकल कॉलेज, उदयपुर गैजेट्स, अस्तित्व फाउंडेशन, जतन संस्थान, और अंतरंग फाउंडेशन जैसे विभिन्न संगठनों ने युवाओं को रोचक खेलों और क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। संगीत प्रस्तुति भी दी गई, जो समारोह का आकर्षण बनी।

समारोह का संचालन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दिया) राजस्थान कार्यसमिति के लोकेश शर्मा, रमेश असावा, प्रोफेसर विवेक विजय, हेमंत श्रीमाली और प्रोफेसर बालूदान बारहठ के निर्देशन में हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like