उदयपुर। गायत्री परिवार की युवा इकाई दिया राजस्थान के संयोजन में यूनिसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव आरोहण का समापन बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ।
संयोजक प्रणय त्रिपाठी ने बताया कि समापन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. चिन्मय पंड्या, सांसद मन्नालाल रावत, प्रोफेसर पी. के. कालरा और लालचंद बिसु द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।
डॉ. चिन्मय पंड्या ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के संकल्प के आगे कोई भी चुनौती नहीं ठहर सकती, क्योंकि युवा ही देश का भविष्य और राष्ट्र निर्माण का आधार हैं।
सांसद मन्नालाल रावत ने डॉ. चिन्मय पंड्या के नेतृत्व में गायत्री परिवार की युवा पीढ़ी के माध्यम से समाज के नव निर्माण पर विश्वास व्यक्त किया। लालचंद बिसु ने युवाओं को कठिन परिस्थितियों से नहीं डरने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर पी. के. कालरा ने सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
इस दौरान भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया गया।