GMCH STORIES

विश्व रंगमंच दिवस: थिएटर फोटोग्राफी कार्यशाला में प्रतिभागी सीखेंगे रंगमंच छायाचित्रण की बारीकियां

( Read 901 Times)

26 Mar 25
Share |
Print This Page

(mohsina bano)

उदयपुर। विश्व रंगमंच दिवस (27 मार्च) के उपलक्ष्य में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से दो दिवसीय थिएटर फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि तकनीक के बेतहाशा विकास और डिजीटल एरा के इस आधुनिक युग में हर मुट्ठी मोबाइल ने छायांकन कला को बहुत सुलभ और विस्तृत कर दिया है। लेकिन छायांकन कला की आधारभूत जानकारी का अभाव और कैमरा-लाइट-एंगल के बेहतर उपयोग नहीं समझ पाने की दशा में अच्छे फोटोग्राफ्स नहीं आते और बिना सोचे समझे क्लिक करते रहने से डिजीटल कचरा ही संग्रहित होता है। ऐसे में इस विधा की फोटोग्राफी को परिष्कृत करने के प्रयोजन से उक्त कार्यशाला में शहर के वरिष्ठ छायाकार राकेश शर्मा ‘राजदीप’ अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों को रंगमंचीय छायांकन कला के गुर सिखाएंगे।
कार्यशाला में किसी भी आयुवर्ग का प्रतिभागी ऑन लाइन फॉर्म भरकर 26 मार्च शाम 5 बजे तक पंजीकरण करा सकता है। गूगल फॉर्म लिंक https://tinyurl.com/WZCC-Udaipur है।
कार्यशाला का शुभारंभ 27 मार्च गुरुवार सुबह 11 बजे शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में होगा। प्रथम सत्र में मेंटर थिएटर फोटोग्राफी के लिए आवश्यक उपकरण (कैमरा-मोबाइल-लैंस-ट्राइपोड आदि) की जानकारी तथा इनके उपयोग के अलावा थिएटर लाइटिंग पर प्रतिभागी संग चर्चा करेंगे। इस दौरान प्रतिभागी होल्डिंग एरिया में राजदीप द्वारा विगत 30 वर्षों में खींचे गए रंगमंच के चुनिंदा 50 छायाचित्रों की प्रदर्शनी भी देख सकेंगे।
इसी क्रम में द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों को प्रेक्टिकल थिएटर फोटोग्राफी अभ्यास और लाइटिंग का लाइव डेमो कवर करने का मौका मिलेगा। वहीं, सांध्यकालीन अंतिम सत्र में सभी प्रतिभागी सभागार में मंचित नाटक की फोटोग्राफी कर सकेंगे।
अगले दिन 28 मार्च को सुबह 11 से 2 बजे तक रंगमंच छायांकन कला समस्या समाधान सत्र में श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। समापन पूर्व सभी प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like