वैश्विक संस्था हिंदी साहित्य भारती के मदर टेरेसा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी साहित्य भारती के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री रविन्द्र शुक्ल ने डॉ. प्रभात कुमार सिंघल और डॉ. शशि जैन द्वारा संयुक्त रूप से लिखित पुस्तक "धरोहरों की धरती राजस्थान का पर्यटन सफर" तथा योगेंद्र शर्मा की पुस्तक "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की भूली बिसरी यादें" का विमोचन किया। इस अवसर पर भारती के अन्य पदाधिकारी रजनीश भारतीय, योगेंद्र शर्मा, जगदीश सोनी, सीताराम मीणा, आचार्य परमानंद काठिया, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र निर्मोही, रामेश्वर शर्मा 'रामू भैया', डॉ. शशि जैन, महेश पंचोली भी उपस्थित रहे।
पुस्तक पर जानकारी देते हुए समीक्षक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की भूली बिसरी यादें" भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के अचर्चित सेनानियों पर केंद्रित है। लेखक ने राजस्थान के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रसंगों के साथ केसरी सिंह बारहट के योगदान को प्रमुखता से दर्शाया है। अन्य विषयों में हरिवंश राय बच्चन, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान और हाड़ोती की संस्कृति का वर्णन किया गया है। उन्होंने "धरोहरों की धरती राजस्थान का पर्यटन सफर" को राजस्थान पर्यटन का एक सम्पूर्ण गाइड बताया, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी है।
विमोचन अवसर पर साहित्यकार कृष्णा कुमारी, गरिमा भार्गव, रेणु राधे, राजेंद्र कुमार जैन, एडवोकेट अख्तर खान अकेला, पत्रकार के. डी. अब्बासी सहित हिंदी साहित्य भारती के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।