GMCH STORIES

हुस्न वालों सम्भल जाओ

( Read 2845 Times)

04 Nov 24
Share |
Print This Page

हुस्न वालों सम्भल जाओ

हुस्न वालों सम्भल जाओ
दिलवाले आज आए हैं
दिलो-जां लुटने का मंज़र
दिखाने आज आए हैं  
🌹🏵✍🌿❤🌺
दिए जो ज़ख़्म दिल पर
उन्हें सहते रहे छुपकर
सितमगर कौन है सबको 
बताने आज आए हैं 
🌹🏵✍🌿❤🌺
भुलाए बैठे थे जिनको 
कभी ना ख़्वाब में देखा
ना जाने आज वो हमको
बहुत ही याद आए हैं
🌹🏵✍🌿❤🌺
सहे कितने सितम हमने 
बहाए अश्क़ छुपा कर
दिखाने आज जाने क्यूं
वो सरे-आम आए हैं
🌹🏵✍🌿❤🌺
झूठे ख़्वाब दिखा कर
उनके ख़तो-ख़तूत 'कौस्तुभ'
अमानत पास थी उनके  
वो लौटाने आज आए हैं 
🌹🏵✍🌿❤🌺
#कौस्तुभ

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like