GMCH STORIES

आईटी विभाग ;21 दिवसीय इंडेक्शन प्रोग्राम का हुआ आगाज

( Read 3479 Times)

20 Sep 24
Share |
Print This Page
आईटी विभाग ;21 दिवसीय इंडेक्शन प्रोग्राम का हुआ आगाज


उदयपुर जीवन में सफलता के लिए नैतिकता एवं जीवन मूल्य जरूरी है। सफलता का कोई शोर्टकट नहीं होता। अपने कार्य के प्रति समर्पण, एकाग्रता एवं आत्म विश्वास सफलता की कुंजी है।   आज का समय एआई का है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ने की है। उक्त विचार गुरूवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू विश्वविद्यालय के संघटक डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साईंस एंड आईटी विभाग के बीसीए एवं एमसीए के विद्यार्थियों के लिए आयोजित 21 दिवसीय इंडेक्शन प्रोग्राम के शुभांरभ पर कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बतौर अध्यक्षीय उद्बोधन में कही। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि सरस्वती देवयंतो हवंते संस्था का ध्येय वाक्य है जिसके अनुसार हम विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दे जिसके माध्यम से उनका देवत्व यानि सरस्वती जागृत हो। प्रांरभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए निदेशक प्रो. मंजु मांडोत ने 21 दिवसीय प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान विद्यापीठ की रीति नीति, यहाॅ चलाये जा रहे पाठ्यक्रम, तीनों परिसर की विजिट एवं विद्यार्थियों का आपस में परिचय कराया जायेगा। इस अवसर पर डाॅ. मनीष श्रीमाली, डाॅ. भारत सिंह देवड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में डाॅ. प्रदीप शक्तावत, डाॅ. गौरव गर्ग, डाॅ. भरत सुखवाल, डाॅ. दिलीप चैधरी, त्रिभुवन सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन डाॅ. प्रदीप शक्तावत ने किया जबकि आभार डाॅ. मनीष श्रीमाली ने जताया।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like