शिक्षक हैं मार्गदर्शक हमारे,
जीवन के ये सच्चे सितारे।
ज्ञान की जोत जलाते हैं,
अंधकार को दूर भगाते हैं।
हर कदम पर साथ निभाते,
सपनों को सच करवाते।
आशा के दीप जलाते हैं,
हमारी सोच को नवाते हैं।
संघर्ष में हमें हौसला देते,
सही राह पर चलना सिखाते।
शिक्षक दिवस पर नमन करें,
इनके बिना अधूरे हम रहें।
आपके ज्ञान के प्रकाश से,
हमने जीवन को सजाया है।
गुरुवर, आप ही तो हमारे हीरो हो,
आपने हर मुश्किल आसान बनाया है।