कोटा,कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्मैकचियो आतंक होने लगा है। आए दिन कोई-न-कोई नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को भी दिनदहाड़े स्मैकचियो ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में लगभग 2:00 बजे की आसपास रेलवे कालोनी रामदास नगर निवासी तेज मल देवड़ा पुत्र मोहनलाल देवड़ा अपने घर की और जा रहा था उस समय रेलवे हॉस्पिटल के नजदीक उसको दो स्मैकची मिले उन्होंने तेजमल देवड़ा का मोबाइल छीन लिया लिया। बताया जाता है कि रात को भी यहां पर वारदाते होती हैं।