GMCH STORIES

हाजियों के लिए टीकाकरण और तरबियत कैम्प

( Read 1998 Times)

21 Apr 25
Share |
Print This Page

हाजियों के लिए टीकाकरण और तरबियत कैम्प

k.d.abbasi 

कोटा। राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से कोटा स्थित महफिल खाना जंगलीशाह में इस साल हज पर जाने वाले हाजियों के लिए टीकाकरण व तरबियती कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में कोटा जिले के 188 हाजियों का टीकाकरण किया गया तथा ब्लड ग्रुप, वजन और शुगर की भी जांच की गई।

हज कमेटी के संयोजक हाजी अब्दुल गफ्फार मिर्जा और सूफी जहीर ने हाजियों का इस्तकबाल किया। कार्यक्रम में मेहमाने खुसूसी शहर काजी जुबैर अहमद ने हाजियों को मुबारकबाद पेश करते हुए मुल्क की तरक्की और अमन-शांति के लिए दुआ करने की अपील की।

सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. अजहर मिर्जा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से हाजियों को हज यात्रा, वीजा प्रक्रिया और ज़ियारत से जुड़ी जरूरी जानकारी दी।

इस अवसर पर वक्फ कमेटी कोटा के सदर सरफराज अंसारी, मजीद मलिक कमांडो, निजामुद्दीन बबलू, बबलू पठान, आरिफ नागरा, रजिया पठान, इस्लामिया स्कूल के सदर सलीम खान सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अल-फलाह ट्रस्ट की ओर से हाजियों को इमरजेंसी मेडिकल किट भी वितरित की गई, जिसमें जरूरी दवाइयाँ, लोशन, सनस्क्रीन आदि शामिल थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वक्फ कमेटी और अंजुमन इस्लामिया स्कूल की टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like