कोटा। मीडिया काउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स राजस्थान द्वारा आगामी 13 अप्रैल को एक भव्य "स्नेह मिलन एवं अभिनन्दन समारोह" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शिव ज्योति स्कूल, श्रीनाथपुरम के ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत के प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा और मीडिया काउन्सिल के नए सदस्यों का स्वागत किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथियों का होगा समागम
समारोह में राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट चैयरमेन राजेश बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में कोटा डेयरी के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़, कोटा शहर अध्यक्ष कांग्रेस रविन्द्र त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मेहता, पंजाब केसरी राजस्थान के संपादक रघु आदित्य, कोटा शहर अध्यक्ष भा.ज.पा. राकेश जैन और पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर के अध्यक्ष श्री मुकेश मीणा शामिल होंगे।
एमसीजे के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में मीडिया काउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स (एमसीजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी, राष्ट्रीय संयोजक ,ललित शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप शर्मा, कार्यक्रम संचालक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संदीप गोयल और प्रदेश महामंत्री संगठन योगेश जोशी उपस्थित रहेंगे।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का होगा सम्मान
मीडिया काउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स राजस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य भर से आए पत्रकारों के बीच आपसी संवाद, अनुभव साझा करने और नेटवर्किंग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले मीडियाकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक मनोहर पारीक के अनुसार, "इस वर्ष का स्नेह मिलन एवं अभिनन्दन समारोह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम पत्रकारिता के क्षेत्र में मीडिया काउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की जिला ईकाई का प्रथम कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम हमारे सदस्यों के बीच एकता और सहयोग को मजबूत करने का एक प्रयास है।
कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह
जिला संयोजक, कोटा प्रणय विजय, कार्यक्रम संयोजक मनोहर पारीक और कार्यक्रम सह संयोजक दिनेश पंचोली ने सभी पत्रकारों और मीडियाकर्मियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मीडिया काउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स राजस्थान का उद्देश्य राज्य के पत्रकारों को एक मजबूत मंच प्रदान करना और उनके हितों की रक्षा के लिए काम करना है। कार्यक्रम में पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।