कोटा। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब का नव संवत्सर एवं होली मिलन समारोह आज शनिवार को पुरुषार्थ भवन गोबरिया बावड़ी चौराहा पर सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा शहर में प्रमुख पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इसमें आमंत्रित किया गया है, साथ ही शहर के प्रबुद्धजन व कोटा शहर के पत्रकार इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएंगे। सुनील माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष एवं ओम बिरला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर करेंगे, विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं लाडपुरा विधायक कल्पना देवी होगी। माथुर ने कहा कि इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध जनों एवं सहयोग कताओं का सम्मान किया जाएगा। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के महासचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्रकारों की समस्या एवं विभिन्न विषयों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। अनिल भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब पत्रकारों की समस्या के समाधान को लेकर निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब का संरक्षक मंडल, कार्यकारिणी एवं शहर के पत्रकार उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पुष्प होली का भी आयोजन किया जाएगा और नवसंवत्सर को लेकर आयोजन भी किया जाएगा।