GMCH STORIES

गैस सिलेंडर मूल्यवृद्धि पर कांग्रेस का विरोध

( Read 2292 Times)

08 Apr 25
Share |
Print This Page

गैस सिलेंडर मूल्यवृद्धि पर कांग्रेस का विरोध

कोटा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज दुबे ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी को अत्यंत निंदनीय बताते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता के जख्मों पर सरकार ने नमक छिड़क दिया है। न थाली बची है, न उसमें रोटी पकाने वाला सिलेंडर।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर भी दो रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर आम आदमी की परेशानियों में और इजाफा कर दिया गया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार महंगाई को भी डबल पावर से बढ़ा रही है।

मनोज दुबे ने कहा कि रसोई का बजट पहले ही बिगड़ चुका है। दाल, सब्जियां, तेल, आटा सभी महंगे हैं, और अब गैस की कीमत भी और बढ़ा दी गई है। इससे मध्यमवर्गीय और निम्न आयवर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का यह कदम पूरी तरह जनविरोधी है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब गैस पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने जानबूझकर वह सब्सिडी खत्म कर दी और कीमतें आसमान पर पहुंचा दीं।

दुबे ने कहा कि सरकार को आमजन को राहत देनी चाहिए थी, परंतु उसने उनकी पीड़ा का मजाक बना डाला है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like