कोटा। रेल सुरक्षा बल पोस्ट गंगापुर सिटी उप निरीक्षक अशोक मीणा व जीआरपी गंगापुर सिटी एसएचओ दलबीर सिंह शनिवार को गस्त के दौरान गंगापुर सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति को एक पिट्टू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा व पूछताछ किया तो उसने अपना नाम सुरेंद्र सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी पटियाला पंजाब बताया पिट्टू बैग को खोल कर देखा तो उसमें 10 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला जिसकी कीमत लगभग 140,000 रुपए आकी गई। जिस पर जीआरपी गंगापुर सिटी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।