के डी अब्बासी, कोटा | अप्रैल
कोटा के विवेकानंद नगर निवासी सौरभ शर्मा, पुत्र श्री देवीशंकर शर्मा ने आरबीआई की डीईपीआर (डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च) परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बनकर कोटा को गौरवान्वित किया है। सौरभ ने वर्ष 2017 में आईआईटी में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर IIT कानपुर से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री तथा इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट और इंग्लिश लिटरेचर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में माइनर डिग्री प्राप्त की।
आईआईटी से स्नातक के बाद, उन्होंने कैंपस प्लेसमेंट से एक मल्टीनेशनल कंपनी में डाटा साइंटिस्ट के रूप में दो वर्षों तक सेवाएं दीं। बीते छह माह से वे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कॉर्पोरेट ऑफिस, मुंबई में स्पेशल कैडर इकोनॉमिस्ट के रूप में कार्यरत हैं।
सौरभ शर्मा ने हाल ही में UGC NET जून-2024 (इकोनॉमिक्स) परीक्षा में भी ऑल इंडिया टॉप किया है। अब आरबीआई की चयन सूची में उन्हें डीईपीआर विभाग में मैनेजर पद पर नियुक्ति प्राप्त हुई है, जिसमें वे ऑल इंडिया रैंक 1 पर रहे।
उनकी इस शानदार उपलब्धि से कोटा शहर में हर्ष का माहौल है।