के डी अब्बासी
कोटा।
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कोटा शहर के महाराव भीम सिंह अस्पताल के सामने एक चलती हुई सिटी बस में अचानक धुंए के गुबार उठे और देखते ही देखते बस आग की चपेट में आ गई। लगभग 15 मिनट में पूरी बस जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग के दौरान एक जोरदार विस्फोट भी हुआ, जिसे टायर के फटने की आवाज माना जा रहा है।
घटना के वक्त बस में करीब 20 यात्री सवार थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पास की पुलिस चौकी से इंचार्ज मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को तुरंत डायवर्ट किया।
बस स्टेशन से नयापुरा की ओर जा रही थी कि कलेक्ट्रेट चौराहा पार करते समय बस में बदबू और हल्का धुआं महसूस हुआ। चालक राकेश कुमार ने सतर्कता दिखाते हुए बस को एमबीएस अस्पताल के पास रोका और कंडक्टर की मदद से सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया।
इसके बाद चालक व कंडक्टर भी दूर जाकर खड़े हो गए। कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अंतिम क्षणों में पहुंची, जब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।