कोटा | राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन जिला शाखा कोटा के चुनाव में राजकीय महाविद्यालय कोटा के सहायक लेखा अधिकारी मनोज जैन चतर निर्विरोध जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी एवं कोषाधिकारी कोटा आशीष शर्मा ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधियों को पद की शपथ दिलाई।
संगठन के देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि निर्विरोध जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मनोज जैन चतर ने कहा कि लेखाधिकारियों का सम्मान सदैव जीवित रहेगा एवं लेखा अधिकारियों के हितों के लिए सदैव ही संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने लेखा संवर्ग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह संगठन के हित में एकजुट होकर कार्य करें। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी टीकमचंद जैन ने बताया कि प्रांतीय प्रतिनिधि के पद पर श्री रमेश वासवानी, दीपक बाथरा, लक्ष्मी शर्मा, जतिन अरोरा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, पेंशन समाज के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सोरल, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत सक्सेना, पूर्व जिला अध्यक्ष रामस्वरूप अजमेरा, पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के परमानंद गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष नंद सिंह चंद्रावत ने मनोज जैन चतर को जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी।