कोटा। राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर तालमंडी में संगोष्ठी, काव्यपाठ एवं क्विज व फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। इस आयोजन में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, पर्यटन और साहित्य को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान अपनी सांस्कृतिक धरोहर के कारण देश-विदेश में प्रसिद्ध है, और पर्यटक यहां की संस्कृति को देखने हर वर्ष बड़ी संख्या में आते हैं।
कार्यक्रम का आयोजन समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत गांधीनगर और संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। मुख्य अतिथि कोटा रेल मंडल के वित्त प्रबंधक एवं साहित्यकार राजकुमार प्रजापत थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार जितेंद्र निर्मोही, रामेश्वर शर्मा 'रामू भैया', डॉ. प्रीति मीणा और एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने की। उन्होंने क्विज व फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
काव्यपाठ सत्र में डॉ. जेबा फिज़ा, डॉ. अपर्णा पाण्डेय, डॉ. वैदेही गौतम, डॉ. इंदु बाला शर्मा, डॉ. कृष्णा कुमारी, श्यामा शर्मा और रेणु सिंह राधे ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
फोटो पहचानो प्रतियोगिता के विजेता विजय प्रकाश महेश्वरी, विजय शर्मा, रश्मि गर्ग, साबीर खान, राम मोहन कौशिक और वंदना शर्मा को पुरस्कृत किया गया।
राजस्थान दिवस क्विज प्रतियोगिता के विजेता
कोटा जिले से डॉ. युगल सिंह, विजय प्रकाश माहेश्वरी, स्मृति शर्मा, सरताज अली रिज़वी, नितिन प्रजापति, विशाल प्रजापति, आशा मेघवाल, संस्कृति माली, श्रेया कुमावत, तसनीम, प्रीति मीणा, आकांक्षा पांचाल, निष्ठा जैन, पायल कश्यप, महेश कुमार मालव, साहिल, हरीश मालव, आदित्य शर्मा, हिमांशी सुमन, नंदनी पोरवाल, निकिता, पूजा पटेल, कृष्णा वर्मा, ज्योति तंवर, कौशल सेन, अल्शिफा, बुद्धि प्रकाश मेघवाल, हर्षित यादव, आरती कुमारी, चेतन कुमार बैरवा, प्रिंस मीणा एवं झालावाड़ जिले से दीपेश, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी खण्डेलवाल, चंद्रिका राजावत, अंजली जाट और पीयूष राठौर को प्रशस्ति पत्र एवं साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजक समन्वयक
डॉ. अपर्णा पाण्डेय, डॉ. वैदेही गौतम, डॉ. इंदु बाला शर्मा, डॉ. सुशीला जोशी, स्नेहलता शर्मा, रेखा सक्सेना को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। समरस संस्थान की कोटा इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विभिन्न संस्थाओं ने मुख्य अतिथि को अभिनंदन पत्र भेंट किया।
संचालन करते हुए डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में कोटा संभाग के 5 विद्यालयों और 3 महाविद्यालयों के 503 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि फोटो पहचानो प्रतियोगिता में 100 व्यक्तियों की सहभागिता रही। मदर टेरेसा विद्यालय का विशेष सहयोग रहा।
समरस संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह एक राष्ट्रीय संस्था है, जिसके 18 राज्यों और दो देशों में करीब 20,000 सदस्य हैं। कार्यक्रम में साहित्यकार, विजेता प्रतियोगी एवं समन्वयक उपस्थित रहे।