के डी अब्बासी
कोटा। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के 14वें दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय परिसर में "गोल्डन प्राइड" कार्यक्रम का आयोजन होगा। सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के शासन सचिव एवं आरटीयू कोटा के पूर्व छात्र सुमेर सिंह गुर्जर (आईएएस) होंगे, जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.के. सिंह करेंगे।
प्रतिवर्ष की भांति इस अवसर पर स्वर्ण पदक और पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में "गोल्डन प्राइड डिनर" का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही आरटीयू कोटा के संघटक अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट के उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाले पूर्व विद्यार्थियों को भामाशाहों द्वारा प्रायोजित मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एस.के. सिंह, सुमेर सिंह गुर्जर (आईएएस) और भामाशाह विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।