कोटा | कोटा सिटी एसपी डॉ० अमृता दुहन, बताया की शहर मे पिछले कई दिनों से मंदिरों से दान पात्र चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसकी रोकथाम एवं खुलासा करने करने।के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में उद्योग नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में उधोग नगर थाने में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय आहुजा नगर, रंगबाडी थाना महावीर नगर निवासी शिवम शाक्यवाल उर्फ सोनू अजय
को गिरफ्तार किया है।
तरिका वारदात-
गिरफ्तार आरोपी दिन मे जॉमेटो, स्वीगी, ओला, रैपिडो और उबेर कम्पनी के पार्सल डिलवरी का कार्य करता है, पार्सल डिलवरी के काम के दौरान रात्रि में सूने मन्दिरों में दान पात्र का ताला तोड कर चोरियां करने लग गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान थाना उद्योग नगर, बोरखेडा एवं आरकेपुरम के आधा दर्जन से अधिक मंदिरों के दान पात्र का ताला तोड कर चोरी करना कबूल किया है।