GMCH STORIES

बरकत उधान मस्जिद में हुई चोरी के अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा ने दिया ज्ञापन

( Read 4640 Times)

18 Mar 25
Share |
Print This Page
बरकत उधान मस्जिद में हुई चोरी के अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा ने दिया ज्ञापन

कोटा । बरकत उधान मस्जिद में हुई चोरी के अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा ने दिया ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि
 किशोर सागर तलाब स्थित बरकत उधान मस्जिद मुसलमानों की इबादत का स्थल है, जो राजनीति लाभ के लिए राजनिति पार्टियों ने विवादित स्थल बना दिया है। राजनीति विवाद के कारण उक्त मस्जिद का जीर्णोद्धार नहीं हो पाने के कारण खंडहर अवस्था में हो गई है। 

निर्माण कार्य के आभाव में उक्त आस्था स्थल बिना चारदीवारी के खुली हालत में पड़ी हुई है! इस कारण शराबियों/स्मैकचीयों/अपराधियों/बदमाशों की अवैध आमद रफ्त रहने के कारण गत दिनों चोरों के द्वारा मस्जिद में रखी दान-पेटी से रकम व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी की गई है! उक्त चोरी की रिपोर्ट मस्जिद कमेटी के द्वारा थाना नयापुरा पर दर्ज कराने के बावजूद अभी तक पुलिस ने चोरों को नही पकडा है और ना ही चोरी गए सामान की बरामदगी की गई है! मस्जिद में हुई चोरी के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करा कर चोरी गए सामान को बरामद किया जाए।

यह कि उक्त स्थल की सुरक्षा व निगरानी के लिए हर समय दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है फिर भी पुलिस सुरक्षा में मस्जिद में चोरी की बारदात हो जाना पुलिस की गैर जिम्मेदारी है।
यह कि राजनीति दबाव के चलते जिला प्रशासन के द्वारा मस्जिद में ना तो जीर्णोद्धार कराने दिया जा रहा है और नाही सुरक्षा उपकरण सीसीटीवी कैमरे लगाने दिए जा रहे हैं। यदि मस्जिद कमेटी को कार्य नहीं कराने दिया जा रहा है तो प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि के मध्य नजर चारदीवारी व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था कराई जाए।

उक्त घटनाक्रम को लेकर कोटा के मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। मुस्लिम समाज अपने आस्था स्थल को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से   बरकत उधान मस्जिद में हुई चोरी के आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी कराकर चोरी गए माल को बरामद कराया जाए। चोर बदमाशों से मस्जिद की सुरक्षा हेतु चार दीवारी के निर्माण सहित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की कृपा करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like