कोटा। सीएमएचओ डॉ नरेन्द्र नागर के निर्देश पर कार्यालय के तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और एमबीएस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नयापुरा क्षेत्र मे कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की। टीम ने एमबीएस चिकित्सालय परिसर के आसपास तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले दुकानदारों और अस्पताल परिसर में तम्बाकू-धूम्रपान सेवनकर्ताओं पर कोटपा एक्ट के तहत 16 चालान काटे तथा दूकानों पर तम्बाकू प्रदर्शन की सामग्री हटवाई। टीम ने दुकानदारों को कोटपा एक्ट के संबध में जानकारी दी। कार्रवाई करने वाली टीम मे अमित कुमार शर्मा, यश शर्मा, कमलेश गौतम, अजीत धाकड़ व एमबीएस चिकित्सालय के डॉ. प्रदीप फौजदार, गौरी शंकर शर्मा व नर्सिंग अधीक्षक शामिल थे।