(prabhat singhal)
कोटा/ राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में "गौरवशाली राजस्थान" विषय पर संभाग स्तरीय निशुल्क क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 16 मार्च को मदर टेरेसा स्कूल, रंगबाड़ी रोड, कोटा में प्रातः 11:00 बजे होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी व नागरिक 10 मार्च तक व्हाट्सएप नंबर 9413350242 पर पंजीयन करा सकते हैं। इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
आयोजन संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान से संबंधित कला, संस्कृति, साहित्य, इतिहास, पुरातत्व, भूगोल, प्रशासन, विकास व सामान्य ज्ञान पर आधारित 60 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे, जिनमें से सही उत्तर को चिह्नित करना होगा। प्रतियोगिता की अवधि 60 मिनट होगी।
विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कोटा शहर से बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को अपनी व्यवस्थाएं स्वयं करनी होंगी।
प्रतियोगिता का निर्णय आयोजकों द्वारा निर्धारित उत्तरों के आधार पर किया जाएगा। यह आयोजन संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम, समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत, रंगीतिका साहित्य कला संगीत रंगकर्म संस्था, आर्यन लेखिका मंच व केसर काव्य मंच, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।