कोटा। केसर काव्य मंच की मासिक बैठक का आयोजन आकाशवाणी कॉलोनी में अध्यक्ष डॉ. प्रीति मीणा की अध्यक्षता में किया गया। मंच की सचिव पुष्पा आर्यन ने बताया कि बैठक में हर वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर किसी श्रेष्ठ साहित्यकार को 'केसर साहित्यश्री सम्मान' देने का निर्णय लिया गया। डॉ. पुष्पा आर्यन के अनुसार, इस वर्ष का साहित्यिक सम्मान समारोह मई माह में आयोजित होगा। बैठक में केसर काव्य मंच के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।