GMCH STORIES

डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा को याद कर रही रेलवे कॉलोनी की अस्थाई पुलिस चौकी

( Read 3830 Times)

16 Feb 25
Share |
Print This Page
डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा को याद कर रही रेलवे कॉलोनी की अस्थाई पुलिस चौकी

कोटा। राजस्थान पुलिस के यंग, स्मार्ट, ईमानदार और कर्तव्य निष्ट राजस्थान पुलिस के आर पी एस डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट पुलिस अफसर शंकर लाल मीणा को   नॉर्दर्न
 बाईपास रोड, भ दाना अस्थाई पुलिस चौकी  रेलवे कॉलोनी आज
इसलिए याद कर रही है क्योंकि कोटा पुलिस में उनकी कुछ और दिन पोस्टिंग रह  जाती तो आज वह इस बदहाल स्थिति में नहीं होती बल्कि   कलेक्ट्री पुलिस चौकी,खेड़ली फाटक पुलिस चौकी की तरह स्थाई स्मार्ट पुलिस चौकी  बनकर तैयार हो जाती। जी हां हम बात कर रहे उस नौजवान ईमानदार, मेहनती और कर्तव्य निष्ट और अपराधों पर अंकुश लगाने वाले, आम जन्मे विश्वास अपराधियों में भय के नारे को बुलंद करने वाला आर पी एस डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा की बात कर रहे हैं जिन्होंने  कोटा शहर में पुलिस सर्किल ऑफिसर सर्कल सेकंड के में नियुक्ति के समय अपने सर्किल में अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ सर्किल ऑफिस सहित पुलिस चौकिया और थानों की  खराब हालत को बदलकर खूबसूरत बना दिया था। जी हां डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा ने अपने प्रयासों और कड़ी मेहनत से नयापुरा थाने में चलने वाले सर्किल ऑफिस के स्थान पर सिविल लाइंस में मेन रोड पर एक सरकारी बड़ा बंगला एलॉट करा कर उसको सर्किल ऑफिस बनाया जिसमें परिवादियों के बेटे की पर्याप्त व्यवस्था कराई जबकि नयापुरा थाना परिसर मैं स्थापित सर्किल ऑफिस में परिवादियों के पास बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने नए पुलिस सर्किल ऑफिसर के ऑफिस के उद्घाटन के समय मीडिया यह कहा था  यह ऑफिस  डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा की मेहनत का नतीजा है।  उन्होंने यह भी कहा कि शंकर लाल मीणा की मेहनत के कारण इतना बड़ा ऑफिस बन पाया  है।डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा ने  सर्किल  ऑफिस में तैनात के समय नानता थाना, भीमगंज मंडी फाटक की पुलिस चौकी स्थापित हुई, कलेक्टर की पुलिस चौकी को स्मार्ट बनाया। जिसमें सबसे ज्यादा मेहनत डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा की थी। डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा की ईमानदारी और अपराधियों पर लगाम लगाने वाली कार्यवाही कांग्रेस के एक नेता रास नहीं आई इसके चलते उनका कोटा से ट्रांसफर हो गया था।डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा इस समय कोटा जीआरपी में डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात है।डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा फिर इस समय जीआरपी के नए पुलिस उपअधीक्षा कार्यालय में है। रेलवे कॉलोनी पुलिस चौकी इसलिए डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट शंकर लाल मीणा को याद कर रही है की कब कोटा के सेकंड सर्किल में शंकर लाल मीणा जैसा ईमानदार अफसर आएगा जो मेरी इस हालत को सुधारेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like