कोटा/भीलवाड़ा– भारत विकास परिषद भीलवाड़ा राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा 10 से 12 फरवरी तक निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर डीडी दिव्यांग, काशीपुरी, वकील कॉलोनी, माहेश्वरी भवन, रामधाम के पीछे लगाया जाएगा।
शिविर संयोजक गिरीश अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान के किसी भी जिले से दिव्यांगजन इसमें लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयोजन श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान के सहयोग से किया जा रहा है।
शिविर में पंजीकरण के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं 6 फोटो अनिवार्य होंगे। संयोजक आदित्य मानासिंहका एवं मनोज महेश्वरी ने बताया कि दिव्यांगजनों की जांच कर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
शिविर में कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ (कोहनी तक), ट्राईसाइकिल, बैसाखियां, छड़ी, वॉकर, व्हीलचेयर, कैलीपर्स एवं श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर 10 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा, एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद 12 फरवरी को उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
शिविर में काशीपुरी वकील कॉलोनी एवं माहेश्वरी भवन भीलवाड़ा की संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित व्यक्तियों से संपर्क किया जा सकता है:
📞 रामेश्वर काबरा – 9351711102
📞 गोविंद प्रसाद सोडाणी – 9414111630
📞 गिरीश अग्रवाल – 9351533576
📞 आदित्य मानासिंहका – 9166662800
📞 मनोज महेश्वरी – 9414259745 (mohsina bano)