के डी अब्बासी
कोटा, जनवरी। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर को मिली बड़ी कामयाबी, चाकू मार कर लूट और मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। एसपी सुजीत शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुलिस टीम ने सूरसागर निवासी रघुवीर उर्फ लड्डू और अंता बारा जिला निवासी विशाल उर्फ लापू को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने कोटा, ग्रामीण बारा और झालावाड़ जिलों में एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। इनका modus operandi था सुनसान सड़कों पर राहगीरों को निशाना बनाना। पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की 18 मोटरसाइकिलें और दो स्क्रैप बरामद किए हैं। एसपी शंकर ने इस खुलासे और गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों का उल्लेख किया, जिनमें सब इंस्पेक्टर सुरेश मीणा, सहायक उप निरीक्षक भूपेन्द्र हाडा, कांस्टेबल हीरालाल, गौतम पंकज, लाखन सिंह, मोरमुकुट सिंह, रविकांत, जिला स्पेशल और सायबर टीम के कांस्टेबल गजराज, चर्तुभुज, ओंकार और कैथून थाने के कांस्टेबल प्रकाश शामिल थे।