कोटा। स्व. दाऊ दयाल जोशी की 27वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री दाऊ दयाल जोशी स्मृति संस्थान द्वारा कोटा स्थित दाऊ दयाल जोशी पार्क में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, महापौर राजीव अग्रवाल, पूर्व महापौर सुमन श्रंगी, योगेंद्र खींची, महेश विजय और राकेश जैन ने पुष्प अर्पित किए और स्व. जोशी के जीवन पर प्रकाश डाला। ओम बिरला ने कहा कि दाऊ दयाल जोशी के कार्य और विचार आज के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके जीवन पर एक स्मारिका प्रकाशित की जानी चाहिए, जो उनके कार्यों और समर्पण को उजागर करे। दाऊ दयाल जोशी के पौत्र सुबोध जोशी ने बताया कि इस अवसर पर कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।