पंजाबी समाज समिति द्वारा पारंपरिक त्योहार लोहड़ी को समिति कार्यालय शीतला माता मंदिर के बाहर हर्षोल्लास से मनाया गया। समिति महासचिव प्रवीण गुलाटी ने बताया कि लोहड़ी का दीप समिति के संरक्षक हरीश कालरा द्वारा प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस बार की लोहड़ी लकड़ियों के बजाय गो-कास्ट जलाकर पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाई गई।
लोहड़ी जलने के बाद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भांगड़ा करते हुए अग्नि के चारों तरफ चक्कर लगाए और गीत गाए। बच्चों ने सुंदरी-मुंदरी गीत गाकर अपने बड़ों का आशीर्वाद लिया। रेवड़ी, मूंगफली, और मक्की के फूलों का प्रसाद बांटा गया।
समिति अध्यक्ष वीर वधवा ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों और उन परिवारों में, जहां पिछले वर्ष बच्चा हुआ, विशेष रूप से लोहड़ी की खुशियां मनाई गईं। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में रामचंद्र मलिक, महेंद्र निझावन, ओम मलिक, राजेंद्र बाठला, कमल अदलखा, प्रदीप छाबड़ा, सुरेंद्र निझावन, अनिल सबरवाल, और संजय नाकरा उपस्थित रहे।
नवविवाहित जोड़ा, वैभव और चिरंशा गुलाटी, जिनका विवाह दो महीने पहले संपन्न हुआ था, ने अपनी पहली लोहड़ी बड़े उत्साह से मनाई।