GMCH STORIES

मांझा रहित मकर संक्रांति जागरूकता रैली  

( Read 37687 Times)

12 Jan 25
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

कोटा | "सुरक्षित पक्षी सुरक्षित हम " हर वर्ष चाइनीस मांझे के कारण कई पक्षी घायल हो जाते हैं और कई मौत के शिकार हो जाते हैं।
हर साल की भांति इस साल भी जी एस एम स्क्वाड द्वारा दो दिवसीय निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 14 और 15 जनवरी को विज्ञान नगर स्थित संस्था के ही ऑफिस पर आयोजित किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष सोनल गुप्ता ने बताया चाइनीस मांझे की वजह से पक्षी ही नहीं बल्कि कई इंसानों और बच्चों के साथ भी हादसे हो जाते हैं इसीलिए इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष हम संक्रांति के दिन जागरूकता रैली भी आयोजित करने जा रहे है।
सोनल ने कोटा के नागरिकों से इस जागरूकता रैली में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का अनुरोध किया है तथा  साथ ही अपील की है कि कोटा शहर में यदि आपको कोई भी पक्षी घायल अवस्था में या कहीं फंसा हुआ दिखाई देता है तो आप तुरंत या हमारी हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं या उसे शिविर में लेकर आ सकते हैं 787891 7407


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like