कोटा। गुमानपुरा थाने के हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह को आज नौकरी से किया बर्खास्त कर दिया। हैड कांस्टेबल बालवीर सिंह ने शराब के नशे में नौकरी की आमद को लेकर हैड कांस्टेबल सुंदर सिंह पर लोहे के हथौड़े से सर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। कोटा सिटी एसपी
डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि चार जनवरी को थाना गुमानपुरा में तैनात हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने शराब के नशे अपने ही विभाग के साथी हैड कांस्टेबल श सुन्दर सिंह को जान से मारने की नियत से लोहे की हथौड़ी से जानलेवा हमला कर गम्भीर चौटें पहुँचाकर घायल कर दिया था। गुमानपुरा पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकद्दर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद हैड कांस्टेबल बालवीर को निलम्बित कर दिया गया था।
पुलिस विभाग एक अनुशासित विभाग है, पुलिस विभाग में अनुशासन ही विभाग के कार्मिकों को आपस में जौड़े रखने की मुख्य कड़ी होती है। हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने अपने सहकर्मी के साथ गम्भीर आपराधिक घटना कारित करना दुराचरण की श्रेणी में आता है। अनुशासित विभाग में अनुशासन व कार्यप्रणाली में अनुशासन बनाये रखने, पुलिस की गरिमा बनाये रखने हेतु ऐसे आपराधिक प्रवृति के पुलिस कार्मिक के विरूद्ध त्वरित कठोर अनुशासनात्मक कदम उठाते हुये राजस्थान असैनिक सेवायें (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1958 के नियम 19 (2) के अधीन प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में निलंबित हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह 144 को आज साथ जनवरी को तत्काल प्रभाव से राज्य सेवा से बर्खास्त किया हैं।