कोटा । भीमगन्जमंडी स्थित रंगपुर रोड़ गोविन्द भवन परिसर में " चोपडा फार्म नवयुवक मंडल " के द्वारा गुरुवार को अपराह्नन में भाजपा के वरिष्ठनेता अरविन्द सिसोदिया के राजस्थान सरकार के राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी के रूप में राज्यस्तरीय मनोनयन पर सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कोटा उत्तर नगरनिगम के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा रहे एवं संचालन नवयुवक मंडल अध्यक्ष मंगेश कुमावत नें किया।
पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया नें कहा कि वर्तमान समय में समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती के संस्कारों और नैतिकताओं के संरक्षण की है।
मुख्यअतिथि कोटा उत्तर नगरनिगम के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपानेता लव शर्मा नें कहा कि " अरविन्द जी सिसोदिया की नियुक्ति कार्यकर्ताओं के परिश्रम का सम्मान है। उनके मनोनयन से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समाजिकस्तर पर सकारात्मक संदेश गया है।"
शर्मा ने कहा कि " राजनीती में रहते हुये समाजसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनें की सीख, कोटा से सांसद एवं लोकसभा में लगातार दूसरीबार लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला की प्रेरणा है। ओम जी बिरला के नेतृत्व में समाजसेवा के अनेकानेक अभियान चल रहे हैँ, उनमें हम सभी को अधिकतम रूचि लेकर जरूरतमदों को लाभान्वित करवाना चाहिए।"
अभिनंदन कार्यक्रम में प्रवीण अग्रवाल पोची, रूचि जौहरी, रणछोड़ अग्रवाल, महेंद्र कुमार गामा, आशीष दीक्षित, राजा खंगार, विशाल सोलंकी, कीर्ति टंडन, मीरा साहू, आशिक गोयर, उमेश डंड़ोरिया, कौशल शर्मा, अनूप झावा, पुरुषोत्तम दाधीच, सुमित शर्मा, अज्जू भैया, भरत शर्मा, उत्कर्ष सिंह, हर्ष वर्मा, गौरव अग्रवाल, वीरेंद्र चौहान, रोहित चंदू, विशु, जया टंडन, सुधा सिंह, मीनू मिश्रा, राजेंद्र यादव, नेहा हाडा, रूबी, कोयल, प्रेम गुप्ता, चेता सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।