कोटा, दिसंबर।
राजस्थान शिक्षक महासंघ की वार्षिक आम सभा की बैठक करणी माता नांता में संपन्न हुई। महासंघ के जिला महासचिव रमीज़ राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने सभी सदस्यों की सहमति से रामेश्वर मेघवाल को जिला संयोजक नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान संगठन की आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई और पुरानी पेंशन योजना को बनाए रखने के लिए संघर्ष की योजना बनाई गई।
बैठक में आगामी कार्यकारिणी बनाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी हनुमान प्रसाद मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित प्रजापति, जिला महासचिव रमीज़ राजा, संगठन महामंत्री अंतिम जयसवाल, नीरज महाराजा, अशोक मेहरा, परमेन्द्र कुमावत, लोकेश शाक्यवाल, राजेन्द्र मालव, रईसुद्दीन खान, मोहम्मद अकमल, साजिद हुसैन, मुकेश नावरिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Source :