कोटा शहर के नानता थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने लंबे समय से फरार चल रहे हैं दो गोवंश तस्करी में लिप्त जिला मंदसौर मध्य प्रदेश निवासी अमित चौहान और मंदसौर मध्य प्रदेश निवासी शंकर लाल को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी अमृता दु हन ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की दर पकड़ के अभियान को कामयाब करने के लिए नान्ता
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पुलिस टीम में कांस्टेबल अनोपाराम, वीरेंद्र डागर, महिपाल, सुनील को शामिल किया गया। इस पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है।