कोटा । रेलवे कालोनी थाना पुलिस द्वारा 05 दिसम्बर को रेल्वे कालोनी थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी विहार गली नं. एक में हुये जानलेवा हमले के आरोप में 03 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी डाँ अमृता दुहन ने बताया कि थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर में 05 दिसम्बर 2024 को लक्ष्मी विहार गली नंबर एक में हुए जानलेवा हमले के आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गंगासहाय शर्मा के निकट सुपरविजन में थाना रेल्वे कालोनी प्रभारी रामस्वरुप मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह, कांस्टेबल विनोद,अजीत, नमोनारायण,मदनलाल, अजित,दीवान सिंह, हनुमान को राधेश्याम के शामिल किया।
गठित ने कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी वारिस अली, आसिफ उर्फ कल्लू व सलिम उर्फ नोलिया को
गिरफ्तार करने में सफलता *हासिल की।
इन आरोपियों ने आकाश नामक युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।