कोटा ।नवनियुक्त ईमानदार,निडर सीआई मुकेश मीणा ने विज्ञान नगर थाने का चार्ज संभाल लिया है। नव नियुक्त की मुकेश मीणा सीआई कार्यशैली की बात करें तो वह सीधे-सीधे अपराधियों के खिलाफ नजर आते हैं। सीआई मुकेश मीणा तो पुलिस के उस नारे पर काम करते हैं जिसमें अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास। सीआई मुकेश मीणा इससे पहले भी कोटा के नयापुरा थाने की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।